Divya Shakti Peeth

Navratri Ke Pratham Divas Par Shree Amit Saraf Ji Aur Smt Vidushi Saraf Ji Aarti me Hue Shamil

27 September 2022

माता रानी के अनन्य भक्त श्रीमती एकता जी एवं श्री विवेक सोनी जी जो सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) से पधारे, जिन्होंने माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना कर चुनरी भेंट की और गरबा करने वाली कन्याओं को जलपान स्वरूप 500 फ्रूटी भी वितरित कराईं। साथ ही श्रद्धा के इसी पावन क्रम में यजमान श्री मती मीना जी एवं श्री मोतीरामानी जी भी सम्मिलित रहे। इन्होंने भी माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना की तथा वहीं पर माता रानी इन सभी भक्तों पर और इनके परिवार पर अपनी असीम कृपा दृष्टि बनाएं रखें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top